पेट्रोल-डीजल की कीमतें डाल रही आम आदमी की जेब पर भार, महीने में 11वीं बार बढ़े दाम

By: Ankur Fri, 21 May 2021 4:50:55

पेट्रोल-डीजल की कीमतें डाल रही आम आदमी की जेब पर भार, महीने में 11वीं बार बढ़े दाम

कोरोना का बुरा दौर जारी हैं जहां आम आदमी के काम-धंधे बंद पड़े हैं और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब पर भार डाल रही हैं। महीने में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 3 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से लगातार तेल कंपनियां रेट बढ़ा रही हैं। जयपुर की बात करें तो पेट्रोल 99.59 रुपए प्रति लीटर व डीजल 92.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है। उदयपुर में पेट्रोल 100.30, अलवर में 100.25, सवाई माधोपुर में 101.06 रुपए व अजमेर में 99.21 रुपए हो चुका है। राजस्थान की बात करें तो सभी जिलों में तेल के दामों में अंतर है। सबसे अधिक श्रीगंगानगर में तेल के दाम है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद लगभग दोगुने दाम हो जाते हैं।

चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 3 मई से लगातार रेट बढ़ रहे हैं। 4 मई को 21 पैसे, 5 मई को 31 पैसे, 6 मई को 31 पैसे, 7 मई को 33 पैसे, 8 व 9 मई को कोई बदलाव नहीं, 10 मई को 36 पैसे,11 मई को 32 पैसे, 12 मई को 27 पैसे,14 मई को 37 पैसे, 16 मई को 29 पैसे व 18 मई को 32 पैसे, 19 व 20 को बदलाव नहीं और 21 मई को 31 पैसे बढ़ गए। ऐसे ही पेट्रोल पर भी 4 मई को 17 पैसे, 5 मई को 24 पैसे, 6 मई को 29 पैसे, 7 मई को 27 पैसे, 10 मई को 27 पैसे व 11 मई को 28 पैसे, 12 मई को 27 पैसे, 14 मई को 30 पैसे, 16 मई को 22 पैसे, 18 मई को 28 पैसे, 19 व 20 को बदलाव नहीं और 21 मई को 20 पैसे बढ़े है।

ये भी पढ़े :

# यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 7 जोड़ी ट्रेनें, देखे लिस्ट

# पीएम बोरिस जॉनसन का इलाज करने वाली नर्स ने दिया इस्तीफा, सरकार के खिलाफ कहे कड़वे वचन

# दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 3009 संक्रमित; 7288 हुए ठीक

# वाराणसी के साथवा गांव में खेतों में मिले एंटीबायोटिक इंजेक्शन, प्रशासन के उड़े होश

# डॉक्टर्स से बात करते हुए भावुक हुए PM मोदी, बोले- वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीन लिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com